कोरोनावायरस को हराना है देश को बचाना है |
कोरोनावायरस को हराना है देश को बचाना है –
यूएस हो या यूरोप सब तरफ कोरोना का प्रकोप –
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, जोकि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने सावधानी नहीं बरती तो अमेरिका आने वाले समय में इस महामारी का नया केंद्र होगा और उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
वहीं ब्रिटेन के शाही परिवार में भी कोरोनावायरस की एंट्री हो गई है। प्रिंस चार्ल्स कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं वहीं उनकी पत्नी कैमिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस समय दोनों स्कॉटलैंड में आइसोलेशन में है।
इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ?<click here>
कोरोना वायरस, दुनिया एक नजर में –
1- अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,80,900 के पार हो गई है, अकेले न्यूयार्क में ही लगभग 60,000 से ज्यादा लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, और अमेरिका में इससे मरने वालों की संख्या 18,680 के पार पहुंच गई है !
2- फ्रांस में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 12,078 के पार हो गई है तो वहीँ इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,840 के पार पहुँच गई है |
3- जर्मनी में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,22,765 के पार पहुंच गई है, और 2642 लोगों की मौत हो गई है और अभी इसके और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
4- ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स सहित कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 12,000 के पार हो गई है, और 8911 लोगों की मौत हो गई है।
5- स्पेन के डिप्टी पीएम भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वही स्पेन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,62,130 के पार पहुंच गई, कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 16,590 के पार हो गई है, तो वहीँ स्पेन की राजकुमारी भी इसके कहर से बच नही पाई और उनकी मौत हो गई !
6- ईरान में भी इस महामारी से मरने वालों की संख्या 4,739 के पार पहुंच गई है, और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 72,500 के पार हो गई है।
7- इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,50,940 के पार पहुंच गई है, तो वहीँ मरने वालों की संख्या 19,600 के पार पहुंच गई है, जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा है।
8- पोलैंड में 9 लगों की मौत हो गई है, तो वहीं इस महामारी के कारण कोलंबिया में देशव्यापी क्वॉरेंटाइन शुरू किया गया है।
9- नीदरलैंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10000 के पार पहुंच गई है, तो वहीँ मरने वालों की संख्या 770 के पार पहुंच गई है !
इटली, स्पेन, अमेरिका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन सभी देशों को चेताया है कि जल्द सख्त से सख्त कदम उठाएं लॉकडाउन को लागू करें।
WHO ने भारत की प्रशंसा करते हुए अमेरिका को चेताया कि भारत ने 500 संक्रमितों पर ही पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप पता नहीं किस बात का इंतजार कर रहे हैं। इसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
भारत सरकार ने 2 दिन पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कृपया अफवाहों से बचें और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें, सिर्फ और सिर्फ एक ही काम करें कि अपने घरों में रहे।
कोरोनावायरस: आज 50 वां पृथ्वी दिवस धरती- क्या चाहती है आपसे<click here>
भारत में लॉकडाउन के बाद क्या क्या हुआ –
पहला दिन –
1- लॉकडाउन के पहले ही दिन केरल में 1636 गाड़ियां जब्त गई, तो वहीं 2500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
2- पटना में 9 लोग गिरफ्तार किए गए, और 531 गाड़ियां जब्त गई, तो वहीं 41 लोगों पर FIR भी दर्ज की गई है।
3- लॉकडाउन के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश में 3600 से ज्यादा गाड़ियां सीज की गई हैं, और 2080 से ज्यादा लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है।
4- देश की राजधानी दिल्ली में भी 956 गाड़ियों जब्त की गई, और 183 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, तो वहीं लॉकडाउन के पहले ही दिन 5000 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
मूंग दाल के पानी के फायदे नुकसान <click here>
सरकार द्वारा उठाए गए कुछ नए कदम –
लॉकडाउन का दूसरा दिन –
1- केंद्र सरकार ने कहा कि देश के पास 435 लाख टन अतिरिक्त अनाज है, इसलिए घबराएं नहीं।
2- सभी राज्य एडवांस में केंद्र सरकार से 3 महीने का राशन ले सकते हैं।
3- केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि ₹32/ किलो वाला चावल अब ₹3/ किलो में दिया जाएग।
4- ₹27/ किलो वाला गेहूं अब ₹2/ किलो में दिया जाएगा।
5- राशन की दुकानों में अब 7 किलो अनाज मिलेगा।
6- राशन की दुकानों में अब 2 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा।
7- 12 अप्रैल तक रेलवे के सभी बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे।
8- लॉकडाउन के दूसरे दिन एक और अहम फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने देश भर में टोल नाकों को फ्री कर दिया है।
कोरोनावायरस पर 26 मार्च दोपहर 2:00 बजे की ताजा अपडेट –
आज सरकार ने कुछ अहम फैसले किए हैं जिनमें से एक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न पैकेज है जो कि 1,70,000 करोड़ का होगा। साथ ही 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए 31000 हजार करोड़ के फंड का भी ऐलान किया गया है।
1- जनधन खाते में महिलाओं को 3 महीने तक 500 ₹500 दिए जाएंगे।
2- 15000 से कम आय वाले कर्मचारियों के EPF का पूरा हिस्सा 3 महीने तक सरकार पे करेगी।
3- मनरेगा के तहत अब मजदूरों को ₹202 मिलेंगे।
4- 8.70 करोड़ किसानों को तुरंत ₹2000 की किस्त देंगे।
5- 3 महीने तक 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में दिया जाएगा साथ ही 1 किलो दाल भी फ्री दी जाएगी।
6- लॉकडाउन से प्रभावित भवन निर्माण मजदूरों की मदद का भी ऐलान किया गया है जिसके तहत 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए 31000 हजार करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है।
7- कोरोना योद्धाओं के लिए 5000000 लाख के बीमा का एलान भी वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा किया गया है।
8- उज्जवल योजना के तहत 3 महीनों तक फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
9- विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन के अतिरिक्त 1000 रुपए और मिलेंगे।
भारत के खिलाफ साजिश कौन कर रहा है ?<click here>
सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर –
कोरोना पर जानकारी के लिए –
राष्ट्रव्यापी नंबर- 1075
WhatsApp No. 9013151515,
011-23978046 या
आप – ncov2019@gmail.com पर भी मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Delhi Police Commissioner
Helpline No. 011- 23469536,
011-22307145,
Delhi E- Pass Helpline No. 1031,
Uttarakhand – Dehradun Police
Helpline No. 0135-2722100,
WhatsApp No. 9997954800,
मुंबई – जरूरी चीजों के ट्रांसपोर्ट के लिए
हेल्पलाइन नंबर – 022-24937747, 24937755
महाराष्ट्र – 020-26127394,
केरल – 0471- 2552056,
उत्तर प्रदेश – 18001805145,
पश्चिम बंगाल – 1800313444222, 03323412600,
चंडीगढ़ – 9779558282,
हरियाणा – 8558893911,
राजस्थान – 0141-2225624,
तमिलनाडु – 044- 29510500,
ओडिशा – 9439994859,
आंध्रप्रदेश – 0866- 2410978,
असम – 69133477,
जम्मू कश्मीर – 0191-2520982, 0194- 2440283,