• Wed. Sep 18th, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कोरोना हॉटस्पॉट होंगे सील जाने वह कौन-कौन से इलाके हैं?

Byanantclinic0004

Apr 9, 2020
दिल्ली के कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील | नॉएडा,गाजियाबाद के कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कोरोना हॉटस्पॉट होंगे सील जाने वह कौन-कौन से इलाके हैं?

 दिल्ली की केजरीवाल सरकार और यूपी की योगी सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना हॉटस्पॉट केंद्रों को पूरी तरह सील करने का फैसला किया है, दोनों राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की भी वकालत की है।

साथ ही अब दोनों राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर आप बिना मास्क के पाए गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए घर से जब भी निकलें, बहुत जरूरी हो तभी निकलें और मास्क के बिना ना निकलें, जहां तक संभव हो घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

दिल्ली के यह कोरोना हॉटस्पॉट सील होंगे –

1- G, H, J ब्लॉक ओल्ड सीमापुरी पूरी तरह से बंद।

2- F 70 – 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी पूरी तरह से सील किए गए हैं।

3- गली नंबर 5, वेस्ट विनोद नगर सील।

4- J, K, L, H ब्लॉक दिलशाद गार्डन पूरी तरह सील किए गए हैं।

5- मयूरध्वज अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन पटपड़गंज सील।

6- गली नंबर- 4 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन सील।

7- गली नंबर 9 पांडव नगर सील।

8- वर्धमान अपार्टमेंट मयूर विहार फेज – 1 सील।

9- मनसारा अपार्टमेंट वसुंधरा एनक्लेव सील।

10- गली नंबर 1 से 3 खिचड़ीपुर सील।

11- B ब्लॉक जहांगीरपुरी सील।

12- गली नंबर 14 कल्याणपुरी सील।

13- मरकज मस्जिद निजामुद्दीन बस्ती सील।

14- D और G ब्लॉक निजामुद्दीन वेस्ट सील।

15- शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लाट नंबर 1, सेक्टर-11, द्वारका भी पूरी तरह सील किए गए हैं।

16- दीनपुर गांव की पूरी तरह सील किया गया है।

17- गांधी पार्क मालवीय नगर सील।

18- गली नंबर 6 संगम विहार सील।

उत्तर प्रदेश के कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कुल 15 जिलों को सील किया गया है। सील किए गए क्षेत्र में पूरी तरह आने-जाने पर पाबंदी होगी। केवल इमरजेंसी सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं ही इन क्षेत्रों में चालू रहेंगी, लेकिन इसके साथ ही सभी दुकानें किराना, मेडिकल स्टोर आदि बंद रहेंगी।

सरकार ने कहा है कि जरूरी सामान, दवाइयों और रोजमर्रा की चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी, इसलिए किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कृपया संयम बनाए रखें और घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ? <click here>

नोएडा के यह कोरोना हॉटस्पॉट सील होंगे –

1- एटीएस डोल्से, जीटा – 1 ग्रेटर नोएडा सील।
2 – ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर 93 B को भी सील गया किया गया है।

3 – सेक्टर 5 और 8, जेजे कॉलोनी भी सील किए गए हैं।

4 – पाम ओलम्पिया, गौर सिटी- 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सील।

5 – सेक्टर 22, चौड़ा गांव को भी पूरी तरह सील किया गया है।

6 – घोड़ी बछेड़ा गांव, ग्रेटर नोएडा सील।

7 – स्टेलर ओमीक्रॉन- 3, ग्रेटर नोएडा सील।

8 – सेक्टर 37 और बिश्नोई गांव को भी पूरी तरह सील किया गया है।

9 – सेक्टर- 44, जे पी विश टाउन, सेक्टर 128 को भी सील किया गया है।

10 – महक रेजिडेंसी, अच्छेजा गांव को भी पूरी तरह सील किया गया है।

11 – ऐस गोल्फ शायर सेक्टर 150 सील।

12 – सेक्टर 2 निराला ग्रीनशायर और पटवारी गांव को भी पूरी तरह सील किया गया है।

13 – सेक्टर- 137 लॉजिक्स ब्लोसम, पारस टियारा,
 वाजिदपुर गांव को भी पूरी तरह से सील किया गया है।

कोरोनावायरस: आज 50 वां पृथ्वी दिवस धरती- क्या चाहती है आपसे<click here>

गाजियाबाद के इन कोरोना हॉटस्पॉट को सील किया गया है –

1 – नंद ग्राम  निकट मस्जिद, थाना सिहानी गेट सील।

2 –  केडीपी ग्रैंड शबाना सवाना राजनगर एक्सटेंशन सील।

3 – मसूरी और खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई को भी पूरी तरह से सील किया गया है।

4 –  सोवियर सोसाइटी, मोहन नगर सील।

5 –  B-77/G-5, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन- 2 सील।

6 – केडीपी ग्रैंड सवाना, राजनगर एक्सटेंशन सील।

7 – वसुंधरा सेक्टर-2 B और वैशाली सेक्टर- 6 भी सील किए गए हैं।

8 – पसौंडा, थाना टीला मोड़ और ऑक्सीहोम, भौपूरा सील किए गए हैं।

9 – गिरनार सोसायटी, कोशाम्बी सील।

10 – नाईपुरा लोनी सील।

उत्तर प्रदेश के इन 15 जिलों को बंद किया गया है-

शामली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, नोएडा, महाराजगंज, गौतम नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती।




भारत के खिलाफ साजिश कौन कर रहा है ?<click here>


त्रिभुवन कीर्ति रस के गुण और उपयोग <click here>

नोवेल कोरोनावायरस को हराना है देश को बचाना है <click here>

(Visited 1 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *