![]() |
Lockdown 2.0 Guidelines in Hindi |
लॉकडाउन 2.0 के चलते गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
लॉकडाउन के तहत जिनको पहले छूट मिली हुई थी। वह जारी रहेंगी और बस सेवा, ट्रेन सेवा, डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पहले की तरह बंद रहेगी।
इसके अलावा अब लगभग पूरे देश में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के पाए जाने पर अपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है, इसलिए जरूरी होने पर ही घरों से निकले और मास्क लगाकर ही निकलें, फिर चाहे घर पर बना मास्क ही क्यों ना हो।
Lockdown 3.0 Guidelines in Hindi <click here>
लॉकडाउन 2.0 में क्या-क्या बंद रहेगा –
सभी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा, बस सेवा, डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल फ्लाइट, शॉपिंग मॉल, सभी तरह के इवेंट, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, होटल, ऑटो, रिक्शा, टैक्सी, जिम इसके अलावा किसी भी अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
लॉकडाउन 2.0 में क्या क्या खुला रहेगा –
आवश्यक सामान और दवाइयों का उत्पादन जारी रहेगा SEZ में औद्योगिक उत्पादन जारी रहेगा। कृषि से जुड़े सभी कार्य जारी रहेंगे। कृषि से जुड़े यंत्रों व खाद-बीज की दुकानें भी खुली रहेंगी।
मनरेगा के तहत कार्य जारी रहेगा इसके साथ ही राज्यों के अधीन आने वाले कंस्ट्रक्शन के कार्य भी जारी रहेंगे। वे कंस्ट्रक्शन के कार्य भी जारी रहेंगे जहां पर मजदूरों के रहने और खाने का प्रबंध साइट पर ही होगा।
गांव में औद्योगिक इकाइयां सशर्त 20 अप्रैल के बाद जारी रहेंगी।
कारपेंटर, पलंबर, बिजली मैकेनिक को भी छूट मिली है। इसके अलावा डीटीएच सेवा केबल टीवी व टेलीफोन सेवा भी जारी रहेंगी।
इससे पहले बीते मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने बढ़ाए जाने का ऐलान किया था और साथ ही देशवासियों से सहयोग भी मांगा था।
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ इन 7 बातों पर मांगा साथ –
1 – बुजुर्गों का खास ख्याल रखें, जिन्हें पुरानी बीमारी है, उनकी अतिरिक्त देखभाल कर उन्हें संक्रमण से बचाएं।
2 – सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घर में बना मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
3 – इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश माने गरम पानी और काढ़ा निरंतर पीते रहें।
4 – आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और दूसरों को भी इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
5 – जितना संभव हो अपने आसपास गरीब परिवारों की देखरेख करें जितनी संभव हो उनकी मदद करें, उन्हें खाना दें।
6 – अपने व्यवसाय और उद्योगों में काम कर रहे कामगारों को नौकरी से ना निकालें, उनके प्रति संवेदना रखें।
7 – डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें, उन पर गर्व करें।
त्रिभुवन कीर्ति रस के गुण और उपयोग<<Click Here>>
इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ?<<Click Here>>