• Tue. Nov 12th, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

Lockdown 5.0 : केंद्र ने जारी की गाइडलाइन | देश हुआ अनलॉक

Byanantclinic0004

May 30, 2020
Lockdown 5.0 : guideline in Hindi | Unlock- 1
Lockdown 5.0 : guideline in Hindi

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि ‘जान भी जहान भी’ इसी के चलते अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत करते हुए देशभर में लॉक डाउन को 1 जून से 30 जून तक बढ़ा दिया है।

इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ? <CLICK HERE>

Lockdown 5.0, देश हुआ अनलॉक –

केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉक डाउन को तीन चरणों में हटाया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।

1 – पहले चरण में सभी धार्मिक स्थल, होटल, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट 8 जून से खोले जाएंगे।
2 – एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने के लिए अब पाबंदी नहीं होगी, साथ ही आपको कोई पास दिखाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
3 – अब पूरे देश में आने-जाने पर पाबंदी नहीं होगी अर्थात आप पूरे देश में कहीं भी आ जा सकते हैं।
4 – अब आप घरेलू हवाई यात्रा कर सकते हैं।
5 – एक राज्य से दूसरे राज्य में बसों की सेवा को भी खोल दिया गया है, साथ ही साथ ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू की गई है।
6 – दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज व अन्य सभी तरह की शिक्षण संस्थाएं शुरू की जाएंगी।
7 – स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थाएं खोलने का फैसला राज्य सरकारें स्वयं करेंगी।
8 – अंतरराष्ट्रीय उड़ाने, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मेट्रो रेल सेवा आदि को खोलने का फैसला तीसरे चरण में किया जाएगा।
9 – बाजार में सभी दुकानें और औद्योगिक इकाइयां भी सुचारू रूप से खुलेंगे।
10 – अब कर्फ्यू केवल रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।
कोरोनावायरस की दवाई त्रिभुवन कीर्ति रस<CLICK HERE>

Lockdown 5.0, क्या-क्या बंद रहेगा –

1 – पूरे देश में जहां जहां भी कंटेनमेंट जोन है, उनके लिए कोई भी छूट नहीं दी गई है, वहां पर पहले की तरह जो पाबंदियां थी वह ज्यों की त्यों बने रहेंगी।
2 – अभी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी।
3 – मेट्रो ट्रेन सेवा पर भी पाबंदी जारी रहेगी।
4 – जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल भी अभी बंद रहेंगे।

सभी देशवासियों से अपील –

लॉक डाउन 5.0 को अनलॉक – 1 नाम दिया गया है, मतलब संयम के साथ गतिविधियां बढ़ाते हुए देश को आगे ले जाना है, और इस महामारी को हराना है।
इसलिए हम सभी देशवासियों से अपील करते हैं की अपनी जिम्मेदारी को समझें और जिम्मेदारी के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क पहने और सैनिटाइजर अवश्य साथ रखें जब भी आप यात्रा पर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें

सूतशेखर रस स्वर्ण युक्त के फायदे<CLICK HERE>

            

(Visited 1 times, 1 visits today)
One thought on “Lockdown 5.0 : केंद्र ने जारी की गाइडलाइन | देश हुआ अनलॉक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *