• Fri. Apr 26th, 2024

Anant Clinic

स्वस्थ रहें, मस्त रहें ।

हिंदुस्तान की कोरोना से जंग | कैसे जीतेंगे हम ?

Byanantclinic0004

Mar 27, 2020
हिंदुस्तान की कोरोना से जंग, कैसे जीतेंगे हम ? | covid-19 coronavirus se kaise bachen
Image Source : FILE

कैसे जीतेंगे हम-

हिंदुस्तान की कोरोना से जंग, कैसे जीतेंगे हम, खुद से यह सवाल करना आज बहुत जरूरी हो गया है ?
1- सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बावजूद लॉक डाउन करने के बावजूद कुछ लापरवाह लोग अभी भी नहीं बाज आ रहे हैं अपनी हरकतों से तो ऐसे में कोरोना से जंग, कैसे जीतेंगे हम ?
2- सब्जी की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, सामान लेने की होड़ लगाएंगे भीड़ का हिस्सा बनेंगे तो ऐसे में कैसे जीतेंगे हम ?
3- एटीएम और बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, भीड़ का हिस्सा बनेंगे तो कोरोना से जंग, ऐसे में कैसे जीतेंगे हम ?

4- जब तक हम अफवाहों पर ध्यान देंगे और अफवाहों को फारवर्ड करते रहेंगे तब तक कोरोना से जंग कैसे जीतेंगे हम ?

साथियों अगर हमें खुद को बचाना है, अपने देश को बचाना है, इस मानव जाति को बचाना है, पूरी दुनिया को बचाना है, तो हमें लॉकडाउन का, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का, सोशल डिस्टेंसिंग का, पालन करना ही होगा। क्योंकि इस महामारी से बचने का अभी तक सिर्फ यही एक विकल्प है इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है इसलिए मैं आप सब से एक बार फिर हाथ जोड़कर विनती करता हूं कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में ही रहें।

कोरोनावायरस पर पिछले 24 घंटे की अपडेट –

कल शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर G-20 सम्मिट हुआ। जी-20 के सभी देशों ने प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल की सराहना की। यह सम्मेलन पहली बार किसी देश में ना होकर वर्चुअल सम्मेलन हुआ।

G20 सम्मिट की मुख्य बातें –

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन में बदलाव की मांग को प्रमुखता से उठाया।
2- जी-20 देश कोरोनावायरस निपटने के लिए 375 लाख करोड़ रुपए की मदद देंगे।
3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस महामारी पर देर से जागी दुनिया जिसकी अब उसे बहुत बड़ी सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
4- मोदी जी ने जी-20 देशों से कहा कि अब समय आ गया है, जब हमें ग्लोबलाइजेशन को नये नजरिए से देखने की जरूरत है।
5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से लड़ने के लिए जी-20 देशों को ठोस योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत पर बल दिया।
6- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस महामारी से 88% मौतें जी-20 देशों में हुई हैं, तो वहीं 90% मामले भी यहीं देखने को मिले हैं।

तबलीगी जमात के लोगों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन <click here>

कोरोना संकट में RBI का बड़ा फैसला रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती –

RBI के फैसले की मुख्य बातें –

१- बैंकों में लोगों के जमा पैसे सुरक्षित हैं चिंता न करें

२- RBI के गवर्नर ने लोगों से अपील की है की डिजिटल लेन देन का इस्तेमाल करें

३- रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का एलान किया

४- बैंकों को 3 महीने तक कर्ज और ब्याज पर राहत देने की सलाह

५- रेपो रेट में कटौती से आपकी EMI कम हो सकती है, 3 महीने तक EMI में राहत संभव

६- 0.9% की कटौती के बाद नई रिवर्स रेपो रेट 4% हो गई है

७- कटौती के बाद नई रेपो रेट 4.4% हो गई है

भारत के खिलाफ साजिश कौन कर रहा है ?<click here>

भारत में कहां कितने लोग कोरोनावायरस से संक्रमित –

पूरे भारतवर्ष में अब तक 2,25000 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसमे 78003 लोग कोरोना से संक्रमित एक्टिव केस पाए गये हैं, तो वहीं 2549 लोगों की मौत हो चुकी है और 26235 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में 971 लोग कोरोना से संक्रमित, 11 की मौत, 466 लोग ठीक हुए।

लद्दाख में 43 लोग कोरोना से संक्रमित, 22 लोग ठीक हुए।

दिल्ली में 7998 लोग कोरोना से संक्रमित, 2858 लोग ठीक हुए, 106 की मौत।
हिमाचल में 66 मरीज, 39 लोग ठीक हुए, 2 की मौत।

पंजाब में 1924 लोग संक्रमित, 200 लोग ठीक हुए, 32 की मौत।

चंडीगढ़ में 187 मरीज कोरोना संक्रमित, 28 लोग ठीक हुए, 3 की मौत।

हरियाणा में 793 लोग कोरोना से संक्रमित, 14 विदेशी नागरिक, 418 ठीक हुए, 11 की मौत।

उत्तर प्रदेश में 3729 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, 1902 लोग ठीक हुए, 83 की मौत।

उत्तराखंड में 72 लोग कोरोना से संक्रमित, 46 लोग ठीक हुए, 1 की मौत।
बिहार में 940 लोग कोरोना से संक्रमित, 338 लोग ठीक हुए, 7 की मौत।

झारखंड में 173 मरीज कोरोना संक्रमित, 79 लोग ठीक हुए, 3 की मौत।

मणिपुर और मिजोरम में 2-1 सभी ठीक हुए।

उड़ीसा में 538 संक्रमित मरीज मिले हैं, 143 लोग ठीक हुए, 3 की मौत।

अरुणाचल प्रदेश में 1 मरीज कोरोना संक्रमित सभी ठीक हुए।

राजस्थान में 4328 मरीज, 121 की मौत, 2459 ठीक हुए।

गुजरात में 9267 लोग कोरोना से संक्रमित, 566 लोगों की मौत, 3562 ठीक हुए।
आंध्र प्रदेश में 2137 लोग कोरोना से संक्रमित, 47 लोगों की मौत, 1142 ठीक हुए।

असम प्रदेश में 80 मरीज कोरोना संक्रमित, 39 लोग ठीक हुए, 2 की मौत।

तेलंगाना में 1367 मरीज, 10 विदेशी नागरिक, 34 की मौत, 940 ठीक हुए।
तमिलनाडु में 9227 लोग संक्रमित 64 की मौत, 2176 ठीक हुए।
महाराष्ट्र में 25922 कोरोना संक्रमित, 3 विदेशी नागरिक, 975 की मौत कोई है तो वहीं 5547 लोग ठीक भी हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में 59 लोग संक्रमित, 55 ठीक हुए।                   कोरोना वायरस का डर और आप>>
मध्यप्रदेश में 4173 मरीज 232 की मौत, 2004 ठीक हुए।

गोवा में 7 लोग कोरोना से संक्रमित, सभी 7 लोग ठीक हुए।

अंडमान निकोबार में 33 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, सभी 33 लोग ठीक हुए।

मेघालय में 13 मरीज, 1 की मौत, 10 लोग ठीक हुए।

पुडुचेरी में 13 मरीज कोरोना संक्रमित, 9 लोग ठीक हुए 1 की मौत।

केरल में 534 मरीज, 8 विदेशी नागरिक, 490 ठीक हुए, 4 की मौत।
कर्नाटक में 959 लोगों कोरोना से संक्रमित मिले, 33 की मौत तो वही 451 लोग ठीक भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 2290 लोग संक्रमित, 207 की मौत, 702 लोग ठीक हुए।

इम्यूनिटी क्या है इसे कैसे बढ़ाएं ? <click here>

सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर –

कोरोना पर जानकारी के लिए –
राष्ट्रव्यापी नंबर- 1075

WhatsApp No. 9013151515,

011-23978046 या
आप – ncov2019@gmail.com पर भी मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Delhi Police Commissioner

Helpline No. 011- 23469536,

      011-22307145,

Delhi E- Pass Helpline No. 1031,

Uttarakhand – Dehradun Police

Helpline No. 0135-2722100,

WhatsApp No. 9997954800,

मुंबई – जरूरी चीजों के ट्रांसपोर्ट के लिए

हेल्पलाइन नंबर – 022-24937747, 24937755

महाराष्ट्र 020-26127394,

केरल  0471- 2552056,    पेट दर्द ( Pet Dard ) की रामबाण औषधि <click here>

उत्तर प्रदेश – 18001805145,

पश्चिम बंगाल 1800313444222, 03323412600,

चंडीगढ़ – 9779558282,

हरियाणा  8558893911,    सूतशेखर रस ( स्वर्ण युक्त ) के फायदे हिंदी में <click here>

राजस्थान – 0141-2225624,

झारखंड – 0651-2490037,
                

तमिलनाडु 044- 29510500,

ओडिशा – 9439994859,

आंध्रप्रदेश  0866- 2410978,

असम 69133477,

जम्मू कश्मीर – 0191-2520982, 0194- 2440283,

कोरोनावायरस: आज 50 वां पृथ्वी दिवस धरती- क्या चाहती है आपसे<click here>


दोस्तों उम्मीद है, आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों और परिचितों को जागरूक करें, हम जागरूक होकर ही इस महामारी से बचे रह सकते हैं।साथ ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले ब्लॉग की नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे।






(Visited 1 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *